अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
गुजरात में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ऐतिहासिक ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व जामिया महबूबे सुभहानी की तरफ से उन चार रस्ता के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इलाके की गलियों में जश्ने आमदे रसूल, मोहम्मद मुस्तफा और ताजदारे रिसालत के नारे गूंजे। जुलूस में कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। एसडीएम समेत अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। यहां सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की। उलेमाओं ने हजरत मुहम्मद के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर हाफ़िज़ सलीम अमजदी, मुफ्ती ग़ुलाम वारिस, सैय्यद जीशान, हाफ़िज़ अशफाक हाफिज सद्दाम, हाफ़िज़ रहमत उल्लाह, मौलाना मुमताज़ अमजदी समेत कई आलिम, हाफ़िज़,कारी शामिल हुए।