अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
कलीम उल्लाह खान ने ट्रैप शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल
जयपुर में आयोजित 48वीं यूपी स्टेट शार्टगन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में सुल्तानपुर के खिलाड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सुल्तानपुर जिले के गंजेहड़ी गांव के कलीम उल्लाह खान ने ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया।
कलीम उल्लाह खान रिनाउन्ड शूटर डबल ट्रैप में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। उनके गांव वापस लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय नेता परवेज़ करीम, मेराज खान सेनानी बिहार, गंजेहड़ी के प्रधान मोहम्मद हसीब समेत कई गणमान्य लोग स्वागत समारोह में शामिल हुए। डॉ जिगर, डॉ डी.एम. मिश्र, जावेद खान, रिजवान अहमद, शबीह अहमद, इमरान और पुष्कर सहित अन्य ग्रामवासियों ने माला और फूलों से उनका स्वागत किया।