ब्यूरो रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
शुकुल बाजार अमेठी।पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत दिनांक 09.05.2025 को थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान 01 नफर अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ घंघुरू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी तेतारपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में थाना मोहनगंज, कमरौली पर चोरी व बाजारशुक्ल पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।