अफ्तार अहमद ज़िला संवाददाता सुल्तानपुर
सुल्तानपुर।अखंडनगर थाना क्षेत्र के मरुई किशुनदासपुर गांव में अधिवक्ता महेंद्र मौर्या का मंगलवार को उनके बाग में अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र अजय मौर्या ने मुखाग्नि दी। रविवार रात खेत में सिंचाई के दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि गोली दाहिनी कनपटी से लगी थी।परिजनों ने शव गांव लाकर एसडीएम कादीपुर को न्याय की मांग वाला पत्र सौंपा। महेंद्र के भाई सीताराम मौर्या ने गांव के राजाराम मौर्या के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है, जिनसे भूमि विवाद चल रहा था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए छह थानों की पुलिस मौके पर तैनात रही। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक भगेलू राम समेत कई नेता अंतिम यात्रा में शामिल हुए।इसी गांव में 3 जुलाई 2023 को दो किसानों की हत्या हुई थी, जिसकी जड़ें 2013 की एक पुरानी रंजिश से जुड़ी बताई गईं। पुलिस ने चार लोगों की गिरफ्तारी का दावा किया था, लेकिन ग्रामीण खुलासे से असंतुष्ट हैं और आगे किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।