अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। पुलिस विभाग की प्रेरणादायक संस्था वामा सारथी के तत्वावधान में रविवार को पुलिस लाइन सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वामा सारथी की उपाध्यक्षा शोभा ने की। समारोह में जिले में कार्यरत पुलिसकर्मियों के उन बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले एवं विभाग का नाम रोशन किया है। विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले तीन मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शैक्षिक सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शोभा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि पुलिसकर्मियों के परिवारों में गर्व और उत्साह भी भरते हैं। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।