Homeउत्तर प्रदेशआगामी त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली नगर में पीस कमेटी की मीटिंग हुई...

आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली नगर में पीस कमेटी की मीटिंग हुई आयोजित

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

सुलतानपुर। आगामी त्यौहारों चेहल्लुम व जन्माष्टमी को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी ने की, जबकि सीओ सिटी प्रशांत सिंह, अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र सरोज व नगर कोतवाल धीरज कुमार भी मौजूद रहे। एसडीएम सदर ने कहा कि सभी त्योहार शासन के निर्देश व परंपराओं के अनुसार ही मनाए जाएं। उन्होंने समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी आयोजन में प्रशासनिक अनुमति की सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। डीजे, पंडाल, पंडाल में कैमरा, मूर्ति स्थापना व जुलूस के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य है तथा ध्वनि नियंत्रण नियमों का पालन किया जाए। मानक के विपरीत जो भी डी जे बजेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने लोगों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया। बैठक में जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अब्दुल लतीफ, जाहिद, आबदी, हैदर हुसैन, अजदार हुसैन, आशीष अग्रवाल, अफ़्तार अहमद, अरबाब अहमद, अज़हर अब्बास साजन, राजदेव शुक्ला,पूर्व प्रधान दयाराम यादव, सभासद प्रतिनिधि संदीप सोनकर समेत दर्जनों समाजसेवी व पीस कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने त्योहारों को शांति व आपसी सहयोग के साथ मनाने का संकल्प लिया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां