इसौली क्षेत्र में जल जीवन मिशन की योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक ताहिर खान ने कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने हरखी, दौलतपुर, ऊघरपुर, रवनिया पश्चिम, सुरजीपुर, असरोगा और मडुई नवादा ग्राम सभाओं में पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। विधायक के साथ अधिशासी अभियंता वकार हुसैन, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार और अवर अभियंता गौरव शर्मा भी मौजूद रहे। जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर हरेंद्र भाम्भू और टीपीआई सौरव श्रीवास्तव ने विधायक का स्वागत किया। विधायक ताहिर खान ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पानी पृथ्वी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने लोगों से पानी की बर्बादी रोकने की अपील की। पर्यावरण संतुलन के लिए फलदार पेड़ों के साथ नीम और पीपल के पेड़ लगाने का सुझाव दिया।
अधिशासी अभियंता वकार हुसैन ने दूषित जल से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।