Homeउत्तर प्रदेशबारात से लौट रहे लोगों की कार खड्ड में गिरी, युवक की...

बारात से लौट रहे लोगों की कार खड्ड में गिरी, युवक की मौत, तीन घायल, दो की हालत गंभीर

फर्स्ट एडिटर।सुल्तानपुर।

अफ्तार अहमद (ज़िला संवाददाता)

 

 जिले में रविवार रात एक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। अखण्डनगर-गोड़बड़ी सड़क मार्ग पर संसार पट्टी गांव के पास रात 10:30 बजे यह हादसा हुआ। 

आजमगढ़ के कुशवा दीदारगंज गांव का संजय चौरसिया अपने तीन साथियों के साथ बारात में आया था। बारात से लौटते समय असैथा बालचन पट्टी के पास निर्माणाधीन सड़क पर उनकी वैगनार कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला, लेकिन 30 वर्षीय संजय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में करण विश्वकर्मा (30), सुनील विश्वकर्मा (17) और अभिषेक विश्वकर्मा घायल हुए। करण और अभिषेक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर से प्राथमिक उपचार के बाद अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर किया गया। सुनील विश्वकर्मा का उपचार सफल रहा।मृतक संजय की शादी 13 साल पहले हुई थी। वह तीन बच्चों का पिता था और किसानी से परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने पड़ोसी तिरथ विश्वकर्मा की बेटी सुनीता की शादी में बारात में शामिल होने आया था। द्वार पूजा के बाद खाने से पहले वह अपने साथियों के साथ अखण्ड नगर बाजार सुल्तानपुर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

ये सभी लोग असैथा बालचन पट्टी में एक बारात से वापस लौट रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से कार को खड्ड से निकाला गया। थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां