Homeउत्तर प्रदेशदो पक्षों में मारपीट और पथराव, चार लोग घायल

दो पक्षों में मारपीट और पथराव, चार लोग घायल

IMG 20250512 WA0403रिपोर्ट: अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर

 

कोतवाली देहात के पीतांबरपुर में रास्ते पर खड़ंजा बिछाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। प्रधान पक्ष के लोगों ने रविवार की रात जबरन खड़ंजा बिछाना शुरू किया। सूरज पाठक ने इसका विरोध किया। विरोध के बाद दबंग पक्ष ने सूरज पाठक के घर की दीवार गिरा दी। उन्होंने घर में घुसकर जाड़ावती, सूरज और दीप्ति की लाठी-डंडों से पिटाई की। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। दूसरे पक्ष की महिला दीपा (शिवाकांत की पत्नी) भी इस हिंसा में घायल हुई। यह विवाद पहले से चल रहा था। पखवारे भर पहले भी इसी रास्ते के खड़ंजे को लेकर सचिव से विवाद हुआ था। सूरज पाठक का घर उनकी आबादी और खतौनी में बना है। इस जमीन पर दीवानी न्यायालय का स्थगन आदेश भी मौजूद है।

सभी घायलों का जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल अखंड देव मिश्र ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण करने के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous article
Next article
दूल्हे के भाई से शादी में रुपयों से भरा बैग उचक्का लेकर भागासुल्तानपुर।कोतवाली देहात थाना अंतर्गत उतुरी गेट स्थित एक मैरिज लॉन में एक उचक्के ने दूल्हे के भाई से लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। घटना 11 मई सोमवार की रात की बताई जा रही है। जिसका एक सीसीटीवी सामने आया है।पीड़ित नीरज पांडेय ने प्रतापगंज चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। नीरज ग्राम कुतुबपुर के रहने वाले हैं। वह अपने भाई की शादी में बारात लेकर सूर्या मैरिज लॉन आए थे। द्वार पूजा के समय वह मैरिज लॉन के गेट पर खड़े थे। इसी दौरान एक चोर ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और प्रयागराज हाइवे की तरफ भाग गया। यह पूरी घटना मैरिज लॉन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इससे पहले भी जनपद में इसी तरह की एक घटना हुई थी। कुछ दिन पहले पूर्व सीएमओ के यहां शादी समारोह में चोरों ने कई लाख की ज्वैलरी से भरा बैग चुरा लिया था। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां