रिपोर्ट: अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर
वैसाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम सिप्तापुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में बुद्ध जयंती पर ऐतिहासिक धम्म समारोह का आयोजन किया गया। ‘दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया’, अम्बेडकर कल्याण समिति एवं युवा संघर्ष समिति के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में धम्म अनुयायी, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्ध विचारों में आस्था रखने वाले लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भंते शीलवचन व अस्यजीत के प्रवचनों से हुई, जिनमें अष्टांगिक मार्ग को अपनाने और सामाजिक समता की आवश्यकता पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश कौशल व वक्ता रमाशंकर राम, डॉ. राजेश गौतम, डॉ. राजकरन व अन्य वक्ताओं ने बुद्ध के विचारों को आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक बताया। आयोजन में धम्म दीक्षा, बुद्ध वंदना और जनजागरूकता के संदेशों के साथ एक नई सामाजिक चेतना की शुरुआत हुई। आयोजक सुरेश बौद्ध, डॉ. सुभाष गौतम व हीरालाल ने इसे जनसहभागिता से उपजा सामाजिक आंदोलन बताया। हजारों लोगों की भागीदारी ने सिद्ध किया कि सुलतानपुर में समता और धम्म की यह यात्रा अब रुकने वाली नहीं है।