अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर
लाला का पुरवा वार्ड संख्या 11 में लगातार हो रहे विकास कार्यों ने जनमानस का विश्वास जीता है। क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में पानी की आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। सभासद प्रतिनिधि द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी गई है, जिससे आम नागरिकों को सीधा लाभ मिला है। क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग से यह कार्य संभव हो सका।
वार्ड में विकास के दो वर्ष पूर्ण होने पर सभासद प्रतिनिधि ने सभी नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि आगे भी इसी तरह पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही वार्ड को आदर्श वार्ड बनाया जा सकता है।