अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन सुल्तानपुर में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक कुंअर अनुपम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देशभक्ति का उल्लास और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस मौके पर एसपी की अनूठी पहल भी सामने आई, जब उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में आम का पौधा रोपित कर इसे यादगार बनाया।
पुलिस अधीक्षक ने जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन करने तथा उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए चयनित पुलिसकर्मियों को ध्वजारोहण पदक, प्रशंसा चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित कर्मियों में विभिन्न थानों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
अपने संबोधन में एसपी कुंअर अनुपम सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि पुलिस बल का हर सदस्य राष्ट्रहित में सेवा और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोपरि रखे। उन्होंने अनुकरणीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में पुलिस की छवि और मजबूत होती है।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, डीएसपी प्रशांत सिंह, विनय गौतम, आशुतोष कुमार, अब्दुस सलाम खान, सौरभ सामंत, आरआई राजेश कुमार, इंस्पेक्टर धीरज कुमार, नारद मुनि सिंह सहित विभिन्न थानों के प्रभारी, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।