अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर शहर में चेहल्लुम का जुलूस अक़ीदत और शांति के माहौल में निकाला गया। सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने इसमें शिरकत कर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह और नगर कोतवाल धीरज कुमार ने संभाली। महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हंसमती, शाहगंज चौकी प्रभारी एसआई राकेश ओझा, एसआई के.पी. वर्मा समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।
जुलूस में आशिकाने अहले बैत कमेटी के गुलाम मोइनुद्दीन, जफर उल्ला, सिराज अहमद भोला, खुर्शीद आलम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,ज़िला सुरक्षा संगठन से हाजी मोहम्मद इलियास खान, सरदार बलदेव सिंह, कुलदीप गुप्ता, आशीष अग्रवाल,मीडिया प्रभारी अफ़्तार अहमद, अरबाब अहमद, सईद अहमद,जावेद अहमद, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति से अमर बहादुर सिंह, विनय सेन, हिमांशू मालवीय, आसिफ अंसारी, राजदेव शुक्ला,व वालंटियर्स मौजूद रहे। नगर पालिका ने सफाई व लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की। जुलूस डिहवा मोहल्ले से शुरू होकर राहुल चौराहा, शाहगंज चौराहा, चौक, आगरा मिष्ठान, जी एन रोड,डाकखाना चौराहा, दीवानी न्यायालय होते हुए कर्बला (पर्यावरण पार्क) में ताजिया सुपुर्दे खाक होकर समाप्त होगा।