Homeउत्तर प्रदेशभारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 26वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न, पर्यावरण संरक्षण...

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 26वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 26वां स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को रुद्रनगर स्थित आशीर्वाद भवन में हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वृहद पौध वितरण एवं पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ भारतेन्दु मिश्रा, राष्ट्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही, वरिष्ठ संरक्षक सत्यदेव तिवारी एवं हिन्दुस्तान सुल्तानपुर के प्रसार प्रभारी आकाश अवस्थी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।डॉ. अशोक मिश्रा ने संगठन की स्थापना की स्मृतियों को साझा करते हुए संस्थापक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय को याद किया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संगठन की पहल की सराहना की। वहीं महासचिव विजय विद्रोही ने ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता की जागरूकता पर बल दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी ने पत्रकारिता को नई तकनीक से जोड़ने की बात कही।जिलाध्यक्ष नरेंद्र द्विवेदी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए संगठन को मजबूत बनाने व तहसील स्तर पर शपथग्रहण एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री अंजनी तिवारी, उपाध्यक्ष नारायण राय, मीडिया प्रभारी आफ्तार अहमद, कोषाध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय, उपाध्यक्ष इंद्रसेन दुबे, संगठन मंत्री राजीव तिवारी, मंत्री अनुज तिवारी, ऑडिटर सूर्य प्रकाश तिवारी, जावेद अहमद, प्रमोद पाण्डेय, उमेश तिवारी, अरबाब अहमद, सुजीत कसौधन, प्रदीप यादव, मनोज शुक्ला, राजीव तिवारी (अमेठी की शान), एवं पंकज तिवारी समेत अनेक पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अंजनी तिवारी ने किया।इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां