अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर
सुल्तानपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बल्दीराय क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख से अधिक क़ीमत की 432 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य व हिस्ट्रीशीटर शामिल है।बल्दीराय थाना पुलिस ने दुलदुल दास की कुटी के पास से हिस्ट्रीशीटर और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव तथा रवि यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 291 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपये है। एक काली अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। राकेश महमूदपुर मजरे हेमनापुर का रहने वाला है। रवि यादव कांपा, थाना हलियापुर का निवासी है।थानाध्यक्ष बल्दीराय नारद मुनि सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध स्मैक की बिक्री कर रहे थे। हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, धमकी और गैंगस्टर एक्ट समेत 14 मुकदमे दर्ज हैं। इसी कार्रवाई में पारा बाजार चौकी पुलिस ने एक अन्य शातिर स्मैक तस्कर कमली को दाता धूनी शाह चक शिवपुर के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 141 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। कमली बल्दीराय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।