अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
पर्यावरण संरक्षण व हरियाली बढ़ाने का लिया संकल्प, सभी पदाधिकारियों व नागरिकों की रही सहभागिता
सुल्तानपुर। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के संकल्प के साथ रविवार, 17 अगस्त 2025 को गोपाल पब्लिक स्कूल, ओम नगर परिसर में जिला सुरक्षा संगठन की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और विद्यालय परिवार ने मिलकर अनेक पौधे लगाए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्षों की सुरक्षा एवं देखभाल का संकल्प लिया।जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव (एम.डी.) ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिवस का कार्यक्रम नहीं बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य की नींव है। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उन्हें सुरक्षित रखने का आह्वान किया। महासचिव मोहम्मद इलियास ख़ान ने बताया कि संगठन समय-समय पर ऐसे सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि समाज में जागरूकता फैलाई जा सके।कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और यदि हमें प्रदूषणमुक्त वातावरण चाहिए तो वृक्षारोपण को आंदोलन के रूप में अपनाना होगा। इस मौके पर सरदार बलदेव सिंह संगठन संयोजक, राशिद सिद्दीकी जनसंपर्क सचिव, भुलई राम गुप्ता, राजेंद्र कुमार जायसवाल,राधेश्याम गुप्ता, ज़ाहिद आब्दी, कुलदीप गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।सभी ने संयुक्त रूप से यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल होगी ताकि वे सुरक्षित वृक्ष का रूप ले सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन और संगठन के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।