अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सड़क निर्माण कंपनी की डायरेक्टर का दावा-25 लाख रुपए की मांग, विरोध पर कर्मचारियों से मारपीट
सुलतानपुर में एक सड़क निर्माण कंपनी की डायरेक्टर ने स्थानीय विधायक और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिद्धार्थ इन्फ्राहाइट प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा है।कंपनी को पीडब्ल्यूडी से वित्तीय वर्ष 2024-25 में विरसिंहपुर-पापरघाट शाहपुर हरवंशपुर मार्ग का निर्माण कार्य मिला है। यह काम बाबा चौरासी आश्रम धाम तक मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का है।शिकायत के अनुसार, स्थानीय विधायक राज बाबू उपाध्याय ने कंपनी के मैनेजर अनिल वर्मा को बुलाकर 25 लाख रुपए की मांग की। कंपनी द्वारा इनकार करने पर 16 अगस्त 2025 को विधायक ने साइट पर जाकर कर्मचारियों को धमकी दी।17 अगस्त को विधायक के सहयोगी भूपेंद्र पांडेय, सर्वेश मिश्रा, आलोक पांडेय, सीटू पांडेय और 10-15 अन्य लोग साइट पर पहुंचे। उन्होंने मैनेजर और कर्मचारियों से मारपीट की। मैनेजर का मोबाइल और 1.5 लाख रुपए छीन लिए। भूपेंद्र पांडेय ने धमकी दी कि विधायक की मांगी गई रकम दिए बिना काम नहीं करने दिया जाएगा।कंपनी को यह प्रोजेक्ट 12 महीने में पूरा करना है। घटना की सूचना 112 पर दी गई है। कंपनी की डायरेक्टर ने अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।