अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। तहसील सदर में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी (मुख्य राजस्व अधिकारी) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी और तहसीलदार देवानन्द तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान कुल 86 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष 79 मामलों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए स्पष्ट कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिलना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कुछ गंभीर मामलों में अपर जिलाधिकारी ने मौके पर ही टीमों को भेजकर जांच व कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही निर्देश दिया कि शेष शिकायतों पर समयबद्ध कार्यवाही कर निस्तारण रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की इस पहल को जनता ने सराहा और प्रशासन की सक्रियता को जनहित में प्रभावी कदम बताया।
इस अवसर पर तहसीलदार न्यायिक बृजेश सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र यादव, दुर्गेश यादव, राजस्व निरीक्षक इन्द्र प्रताप सिंह, अयोध्या सिंह, राजस्व कर्मी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजवंत सिंह (कुड़वार), विनोद कुमार (कोतवाली नगर), अनूप कुमार भारती (नगर पालिका परिषद), अनिल अवस्थी (धम्मौर), रमेश चंद्र यादव (कोतवाली देहात), चंद्रमणि यादव (बंधुआ), दिलीप कुमार (खण्ड शिक्षाधिकारी नगर), महेश चंद्र पाल (कूरेभार) तथा त्रिवेणी प्रसाद ओझा आदि मौजूद रहे।