अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़
जनपद सुलतानपुर के तहसील सदर सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनके अधिकारी संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। विशेष रूप से राजस्व एवं पुलिस विभाग के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।जिला स्तरीय समाधान दिवस में कुल 178 जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 40 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए समय से निस्तारण के निर्देश जारी किए गए हैं।इसी क्रम में जनपद की अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा आम जनमानस की शिकायतें सुनी गईं और आवश्यक कार्रवाई की गई।इस मौके पर एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी, सी ओ सिटी प्रशान्त सिंह, तहसीलदार सदर देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार सदर दुर्गेश यादव, एसओ कुड़वार अमित मिश्रा, इंस्पेक्टर दीपेन्द्र विक्रम सिंह, बीएसए उपेंद्र गुप्ता, सूचना अधिकारी डॉक्टर धीरेन्द्र यादव, कानून गो इंद्रप्रताप सिंह, अयोध्या सिंह, आर के जितेन्द्र सिंह,लेखपाल अखिलेश सिंह, सुनील मिश्रा, राजेन्द्र पाण्डेय, त्रिवेणी ओझा राजस्वकर्मी रहे मौजूद।