अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और फोटो ने प्रशासनिक तंत्र की पोल खोल कर रख दिया है। यहां लंभुआ तहसील की एसडीएम आईएएस गामिनी सिंगला को एक हिस्ट्रीशीटर ग्राम प्रधान ने एयर कंडीशन उपहार किया। जिसको वो अपने ऑफिस में लगवा कर ठंडी हवा लेती देखी गई।दरअस्ल शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन था। जिसमें लंभुआ तहसील में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस बीच एसडीएम जिस मीटिंग हॉल में बैठी सुनवाई कर रही थी उनके ठीक पीछे एक एयर कंडीशन दीवार पर लगा था। इस पर प्रधान हरेंद्र प्रताप सिंह (नगई सिंह) का नाम लिखा था। कुछ जिम्मेदारों की नजर पड़ी तो उन्होंने कैमरे में फोटो बना लिया। इसकी खबर लगते ही एसडीएम ने तत्काल पेशकार से पेंटर बुलवा कर नाम मिटवाने का आदेश किया। झट पेंटर पहुंचा और कुछ पल में नाम तो एसी से मिट गया। बताया जा रहा है एसी पर जिस प्रधान हरेंद्र प्रताप सिंह (नगई सिंह) का नाम लिखा हुआ था वो चांदा थाने का टॉप टेन अपराधी है। पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल रखा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि सरकार अपराधियों को जेल और पाताल भेजने की बात कर रही है और मातहत अधिकारी उनसे उपहार लेकर कौन सा संदेश समाज को देना चाह रहे हैं।