Homeउत्तर प्रदेशदाह संस्कार करने आए युवक को मारी गई गोली

दाह संस्कार करने आए युवक को मारी गई गोली

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर को गोली लगने का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली लंभुआ धोपाप घाट की है। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे उचित इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली अंतर्गत शाह गढ़ कुटिया निवासी दीपक सोनकर (28 वर्ष) पुत्र भीम सोनकर शनिवार को धोपाप घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा था। उसके फूफा बाबू लाल का यहां अंतिम संस्कार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार क्रिया के बाद जब वो पेशाब करने के लिए किनारे के साइड गया तभी बाइक सवार 6 से 7 बदमाशो ने उसे रोक कर हमला बोला। एक गोली उसके बाई जाँघ में लग कर निकल गई। गोली की आवाज सुनकर रिश्तेदार दौड़े तो हमलावर फरार हो गए। रिश्तेदार व पुलिस दीपक को लंभुआ सीएचसी लेकर आए। जहां प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि लंभुआ निवासी रतन सिंह व वैभव सिंह आदि पर हमले का आरोप है।एसओ लंभुआ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चली है जो लग कर निकल गई है। घायल युवक हिस्ट्रीशीटर है, उसकी हालत खतरे से बाहर है। परिवार से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी दोनों के मध्य मारपीट हो चुकी है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां