फर्स्ट एडिटर। सुल्तानपुर।
इनरव्हील क्लब की नई टीम का सुल्तानपुर में गठन हो गया है। गुरुवार को टीम की पदाधिकारियों ने शपथ ली व सामाजिक सेवा का संकल्प लिया।
‘इंस्टालेशन डे’ पर इनरव्हील क्लब में उत्सव का सा माहौल दिखा। भव्य आयोजन में नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और क्लब की सेवा प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
नयी कार्यकारिणी में इंदु शर्मा ने अध्यक्ष,दीप्ति मेहरोत्रा ने सचिव, नूपुर राजवर्धन ने कोषाध्यक्ष, अलका गुप्ता ने कोऑर्डिनेटर, बबिता केसरवानी ने आईएसओ व दीपिका टंडन ने ऑडिटर पद की शपथ ग्रहण की। समारोह की खास बात रही वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान। समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान व संवेदना का संदेश कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा। साथ ही, क्लब ने काउंसिलिंग और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया। जिससे लोगों को भावनात्मक रूप से सशक्त बनने का मार्ग दिखाया गया। समारोह में परंपरागत तीज पर्व का भी उल्लास दिखा। क्लब के सदस्यों ने सेवा, संस्कृति और सामाजिक समर्पण के मूल भाव को जागृत रखते हुए निरन्तर कार्य करते रहने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का संचालन रंजना शंकर ने किया।