Homeउत्तर प्रदेश"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण...

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने किया पौधरोपण

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरित भारत अभियान से प्रेरित होकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल करते हुए नगर के गभडिया वार्ड में “एक पेड़ मां के नाम” का पौधरोपण किया। इस अवसर पर उनके साथ सामाजिक संगठन से जुड़े लोग एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डॉ. सुधाकर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “यदि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाए, तो हरित भारत का सपना शीघ्र साकार होगा। यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि पर्यावरण और भावनात्मक जुड़ाव का सशक्त संदेश है।”इस मौके पर प्रवीण अग्रवाल ने कहा, “पेड़ लगाना न केवल पर्यावरण की सेवा है, बल्कि यह अगली पीढ़ी को सुरक्षित और स्वच्छ जीवन देने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। मां के नाम पर पौधा लगाना मेरे लिए सम्मान और स्नेह का प्रतीक है।”वहीं, वीर अब्दुल हमीद संस्था के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी ने कहा, “पेड़ लगाकर हम जीवन में हरियाली और ऑक्सीजन दोनों को सुरक्षित करते हैं। यह हर नागरिक का फर्ज है कि वह कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए।”

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां