अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र की युवती की हत्या कर शव को अम्बेडकरनगर में रेलवे स्टेशन के पास फंदे से लटकाने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को अम्बेडकरनगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मिरानपुर के पास रेलवे लाइन के नीचे बने गाटर की सीढ़ी पर एक युवती का शव फंदे से लटका मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव के पास मिले बैग से दस्तावेज बरामद हुए, जिनके आधार पर मृतका की पहचान सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र की 25 वर्षीय युवती के रूप में हुई। मृतका तीन बहनों में एक थी, जबकि माता-पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी के बाद मंगलवार को दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच तेज की और देर रात आरोपी को पकड़ने के लिए बेथरा नहर के पास घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।