अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। कोतवाली नगर परिसर में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी ने की, जबकि सीओ सिटी प्रशांत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी, मूर्ति विसर्जन,जुलूस पचासा एवं बारह रबी-उल-अव्वल को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी ने कहा कि सभी पर्व व कार्यक्रम आपसी भाईचारे और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न होने चाहिए।
बैठक में यह तय किया गया कि किसी भी प्रकार के जुलूस, शोभायात्रा या सार्वजनिक आयोजन के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। आयोजन समिति को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ध्वनि विस्तारक यंत्र निर्धारित समय और मानकों के अनुसार ही प्रयोग किए जाएं। साथ ही किसी भी धार्मिक आयोजन में ऐसे गीत या नारे नहीं लगाए जाएंगे जिससे आपसी सद्भावना प्रभावित हो।
सीओ सिटी प्रशान्त सिंह ने पीस कमेटी के सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी तरह की समस्या या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया।
इस मौके पर इंस्पेक्टर यदुवीर सिंह, उप निरीक्षक राकेश ओझा, विनोद कुमार, अनिल कुमार यादव, सुखदेव सिंह, राम राज, संजय कुमार सिंह,आशिकाने अहले बैत कमेटी के गुलाम मोइनुद्दीन, जफर उल्ला, सिराज अहमद भोला, खुर्शीद आलम, नौशाद अहमद,मौलाना मोहम्मद उस्मान, मौलाना कसीम कासमी,अपराध निरोधक समिति के अमर बहादुर सिंह,आसिफ अंसारी, बालगोविंद मौर्या, ज़िला सुरक्षा संगठन के आशीष अग्रवाल,अफतार अहमद, अरबाब अहमद, जावेद अहमद, सईद अहमद, एजाज अहमद, एम एच खान गौरी,हैदर अब्बास खान अध्यक्ष हुसैनी वेलफेयर एसोसिएशन सुल्तानपुर, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अनिल द्विवेदी, दिनेश चौरसिया आदि के साथ बैठक में नगर के सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी भाग लिया। सभी ने एक स्वर में आश्वासन दिया कि जिले में त्योहार पूरी श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे।