अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़
सुलतानपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने शहर की सड़कों को रोशन करने की बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। 20 अगस्त 2025 को पालिका कार्यालय में आयोजित बैठक में अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि दरियापुर ओवर ब्रिज से पयागीपुर चौराहे तक मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर 47 नए डिजाइनर ऑक्टागोनल पोल लगाए जाएंगे। इन पोल पर दोनों ओर 120 वाट की LED लाइटें और आकर्षक तिरंगा स्ट्रिप लाइटें लगाई जाएंगी।
बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र सरोज और मार्ग प्रकाश विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि गोलाघाट से दरियापुर तक पहले ही आधुनिक LED लाइटें लगाई जा चुकी हैं और अब प्रयागराज मार्ग को भी रोशन करने की कवायद की जा रही है।
त्योहारों के मद्देनज़र नगर पालिका ने शहर के सभी प्रमुख मार्गों और वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का लक्ष्य तय किया है। एक माह के भीतर सभी प्रकाश बिंदुओं को चालू करने के लिए दिन-रात अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा बस स्टेशन से अमहट चौराहा तक डिवाइडर पर भी नई LED लाइटें लगाने की योजना बनाई गई है।
बैठक में सभासद रमेश सिंह ‘टिन्नू’, अखिलेश मिश्र, प्रवीण मिश्र, सुधीर तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शहर की सड़कों को रोशन और सुरक्षित बनाने के प्रयासों की सराहना की।