अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। नगर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शाहगंज चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने बाधमंडी चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया है, जिससे इस व्यस्त क्षेत्र में निगरानी बढ़ेगी। इस पहल से न सिर्फ छोटे-मोटे अपराधों पर रोक लगेगी, बल्कि गंभीर घटनाओं की पहचान और कार्रवाई में भी सहायता मिलेगी।कैमरे की स्थापना के समय चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा के साथ सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार,दीवान प्रताप विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की। दुकानदारों ने कहा, “अब हम पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।” यह पहल न केवल पुलिस की सक्रियता का प्रतीक है, बल्कि आमजन में विश्वास भी बढ़ा रही है। चौकी प्रभारी का यह कदम अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकता है। इस तकनीकी निगरानी से कानून व्यवस्था को मजबूत आधार मिलेगा और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना आसान होगा।