अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़
सुल्तानपुर
सुलतानपुर। कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना मोतिगरपुर पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए जिले के कुख्यात अपराधी अभिषेक गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र गोस्वामी निवासी ग्राम मलिकपुर बखरा थाना मोतिगरपुर के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन और चलाए जा रहे अपराधियों व जिला बदर अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आशुतोष कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश को लागू कराया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार अपराधी को 22 अगस्त 2025 से आगामी छह माह तक जनपद की सीमा से बाहर रहने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस टीम ने ग्राम मलिकपुर बखरा में अपराधी के परिजनों और ग्रामवासियों की मौजूदगी में जिला बदर की कार्यवाही पूरी कराई। इस दौरान परंपरागत तरीके से डुगडुगी पिटवाकर पूरे गांव में जिला बदर की सूचना प्रसारित की गई, ताकि किसी को भ्रम न रहे।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, चौकी इंचार्ज बेलहरी भरत सिंह, उपनिरीक्षक अशोक वर्मा और कांस्टेबल श्रीकांत शामिल रहे। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को स्थानीय ग्रामीणों ने सराहनीय कदम बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।