Homeउत्तर प्रदेशध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर यातायात पुलिस की सख्ती,...

ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर यातायात पुलिस की सख्ती, तीन वाहन सीज

IMG 20250523 WA0786अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने विशेष अभियान चलाकर ध्वनि प्रदूषण व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।

अभियान के अंतर्गत रोडवेज परिसर व अमहट के पास एक-एक बुलेट मोटरसाइकिल, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज की जा रही थी, पकड़ी गईं। इन वाहनों की तेज ध्वनि से आम जनमानस को होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए दोनों बुलेट मोटरसाइकिलों को सीज कर पुलिस लाइन भेजा गया।

साथ ही एक डग्गामार प्राइवेट बस को भी रोडवेज के पास अवैध रूप से सवारी चढ़ाने और उतारते हुए पकड़ा गया। नियमों का उल्लंघन करने के कारण उक्त बस पर भी कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस लाइन में सीज कर दिया गया। यातायात प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों से बचें, ताकि शहर की व्यवस्था व शांति बनी रहे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां