अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने विशेष अभियान चलाकर ध्वनि प्रदूषण व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।
अभियान के अंतर्गत रोडवेज परिसर व अमहट के पास एक-एक बुलेट मोटरसाइकिल, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज की जा रही थी, पकड़ी गईं। इन वाहनों की तेज ध्वनि से आम जनमानस को होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए दोनों बुलेट मोटरसाइकिलों को सीज कर पुलिस लाइन भेजा गया।
साथ ही एक डग्गामार प्राइवेट बस को भी रोडवेज के पास अवैध रूप से सवारी चढ़ाने और उतारते हुए पकड़ा गया। नियमों का उल्लंघन करने के कारण उक्त बस पर भी कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस लाइन में सीज कर दिया गया। यातायात प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों से बचें, ताकि शहर की व्यवस्था व शांति बनी रहे।