अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। शनिवार को जिले के विभिन्न थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कोतवाली नगर में समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी ने की, वहीं सीओ सिटी प्रशान्त सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। जनसुनवाई में भूमि विवाद, पैतृक संपत्ति बंटवारा, रास्ते के विवाद समेत राजस्व से जुड़ी समस्याएँ प्रमुख रहीं। कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 1 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर देवानंद तिवारी, अधिशासी अधिकारी लाल चंद सरोज,इंस्पेक्टर धीरज कुमार नगर कोतवाल, एसआई वंदना अग्रहरि, पंकज कुमार, कानूनगो वासुदेव तिवारी, लेखपाल अखिलेश सिंह, सुनील मिश्रा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी तरह थाना गोसाईगंज में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय की उपस्थिति में कुल 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। इस दौरान कानूनगो अयोध्या सिंह, लेखपाल संदीप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी ने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुनना और उनका पारदर्शी एवं समयबद्ध समाधान करना है। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और प्रशासन से अपेक्षित सहयोग की उम्मीद जताई।