- अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर।बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और जनपद को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से सुलतानपुर पुलिस द्वारा जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।अभियान के तहत समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, यातायात प्रभारी, चौकी प्रभारी और थानाध्यक्षों द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जांच की गई। दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन संचालन, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग न करने जैसे मामलों पर विशेष रूप से नजर रखी गई।अभियान के दौरान दोषपूर्ण, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना परमिट व फिटनेस के ई-रिक्शा, टेम्पो और सड़क पर अवैध रूप से सवारी बैठाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कुल 876 वाहनों को नियम उल्लंघन पर दंडित किया गया।पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। सुलतानपुर पुलिस का यह प्रयास सड़क सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।