Homeउत्तर प्रदेशखाद की कालाबाजारी करने वालों को प्रशासन की चेतावनी – "कार्रवाई बनेगी...

खाद की कालाबाजारी करने वालों को प्रशासन की चेतावनी – “कार्रवाई बनेगी नज़ीर”

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर IMG 20250824 194402

सुल्तानपुर। जनपद में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर एडीएम (एफआर) एस. सुधाकरण और जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने रविवार को पयागीपुर चौराहा स्थित पीसीएफ गोदाम का औचक निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर का मिलान कर खाद की सप्लाई और उपलब्धता का पूरा लेखा-जोखा देखा। साथ ही यह भी परखा कि पीसीएफ गोदाम पर आई खाद की रेकों को संबंधित सहकारी समितियों तक ट्रैक्टरों के माध्यम से सही तरीके से पहुँचाया जा रहा है या नहीं।

 

जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार या सहकारी समिति का सचिव यूरिया खाद की कालाबाजारी करता पाया गया तो उसके खिलाफ सीधे एफ आई आर दर्ज कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “कार्रवाई ऐसी होगी कि नज़ीर बनेगी और भविष्य में कोई भी खाद की कालाबाजारी करने का दुस्साहस नहीं करेगा।”

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां