अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार, 24 अगस्त 2025 को घासीगंज में जिला सुरक्षा संगठन की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों व स्थानीय नागरिकों ने मिलकर अनेक पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव (एम.डी.) ने कहा कि पौधारोपण आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव है। संगठन के वरिष्ठ संयोजक सरदार बलदेव सिंह ने बताया कि संगठन समय-समय पर ऐसे सामाजिक व पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित करता है। कार्यक्रम संयोजक भुलई राम गुप्ता ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए पौधारोपण को आंदोलन की तरह अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महासचिव हाजी मोहम्मद इलियास खान, एडवोकेट आशीष अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें वृक्ष का रूप दिया जाएगा।