अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
ऑफिस कैम्पस में किया सुसाइड का प्रयास, सिपाही पति के लड़की के साथ अफेयर से है परेशान
सोमवार को एसपी ऑफिस के सामने सड़क पर एक सिपाही की पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला ने गोद में एक साल की एक बच्ची को ले रखा था। उसे पुलिस कर्मी किसी जतन से एसपी ऑफिस के अंदर लेकर गए जहां उसने सुसाइड का प्रयास किया है। हालांकि पुलिस पुलिस अधिकारियों ने महिला एसओ को बुलाकर महिला को उनके हवाले किया है जो अब पूरे मामले की जांच कर रही हैं।सोमवार को दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास एसपी ऑफिस के सामने एक महिला गोद में एक साल की लड़की को लेकर पहुंची और बीचो बीच सड़क पर बैठ गई। महिला की पहचान वर्षा यादव के रूप में हुई है। वो बेटी को सड़क पर लेकर बैठकर न्याय मांग रही थी। भनक लगते ही पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और जैसे-तैसे महिला को एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे। यहां पर महिला ने बेटी को जमीन पर लिटाया और फंदा बना कर सुसाइड का प्रयास किया। लेकिन किसी सूरत पुलिस कर्मियों ने उसे आत्महत्या करने से रोक लिया।
महिला ने बताया कि उसका पति अभिषेक यादव बल्दीराय थाने के वल्लीपुर चौकी अन्तर्गत 112 पर तैनात है। महिला ने यह भी बताया कि उसके पति का एक लड़की संध्या तिवारी से अफेयर है जिसको उसने रख रखा है। काफी लड़ाई झगड़ने के बाद वो पति के पास हटकर मायके में रह रही है। मैंने न्याय के लिए थाने से लेकर पुलिस ऑफिस में अधिकारियों तक के काफी चक्कर काटे। जब कही पर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो अब हमने यह कदम उठाया है।उधर पुलिस अधिकारियों ने महिला थाने की एसओ हंसमती को बुलाकर महिला को उनके हवाले किया है। जहां वो महिला को लेकर थाने पर गई हैं। महिला थाना एसओ हंसमती ने बताया कि सिपाही को बुलाया गया है। जहां दोनों पक्ष से पूछताछ की जा रही है।