Homeउत्तर प्रदेशकोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस आयोजित, तहसील सदर के आला अधिकारी...

कोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस आयोजित, तहसील सदर के आला अधिकारी रहे गैरहाज़िर

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

सुलतानपुर। कोतवाली नगर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन नगर कोतवाल धीरज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जनसुनवाई में भूमि विवाद, पैतृक संपत्ति का बंटवारा, रास्ते के विवाद समेत राजस्व से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। बड़ी संख्या में फरियादी समस्याओं को लेकर पहुंचे, लेकिन तहसील सदर का कोई जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं रहा, जिससे लोगों में निराशा देखी गई।कुल 10 प्रार्थना पत्रों में से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाएगा।इस मौके पर इंस्पेक्टर यदुवीर सिंह, एसआई पंकज कुमार, अशोक चौरसिया, कानूनगो वासुदेव तिवारी, लेखपाल अखिलेश सिंह, सर्वेंद्र पटेल, सुनील मिश्रा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। कोतवाल धीरज कुमार ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर उनका तत्काल समाधान करना है। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और प्रशासन से अपेक्षित सहयोग की उम्मीद जताई।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां