अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। शहर स्थित बाधमंडी चौराहे के पास हिंद बेकरी पर इस्लामी महीना रबीउल अव्वल की पहली तारीख को परचम कुशाई कर ईद मिलादुन्नबी का जश्न अक़ीदत व एहतेराम के साथ मनाया गया। जिसमें शहर के मानिंद ओलमा, शोरफा व इंतेजामिया कमेटी अहले बैत के कारकूनान शरीक हुए। दुनियाभर के मुसलमान हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ की पैदाइश की याद में इस माह को बड़े एहतेराम से मनाते हैं। मस्जिदों और घरों में सजावट, नात-ए-रसूल की महफ़िलें और जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले जाते हैं। जगह-जगह मक्का-मदीना की झांकियाँ और हरे झंडे नजर आते हैं। लोगों ने पैग़ंबर ﷺ की इंसानियत, भाईचारे और रहमत भरे पैग़ाम को याद करते हुए अमल करने का इरादा किया। यह महीना सिर्फ़ जश्न नहीं बल्कि अमन व इंसाफ़ का पैग़ाम लेकर आता है।
परचम कुशाई का एहतमाम मोहम्मद अनवर, मोहम्मद आरिफ की जानिब से किया गया था। जिसमें मौलाना रब्बानी, कारी तफ़्ज़ील इमाम मस्जिद जामे अरबिया, इंतेज़ामिया कमेटी अहले बैत के गुलाम मोइनुद्दीन, जफर उल्ला, सिराज अहमद भोला, ज़िला सुरक्षा संगठन के मीडिया प्रभारी अफ़्तार अहमद, सरफराज आदि अज़ीम शख्सियत मौजूद रहे।