ब्यूरो प्रमुख शिवांशु मिश्रा
मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा छात्राओं को किया गया जागरूक एवं विभिन्न थानों द्वारा एंटीरोमियो अभियान के तहत की गई संदिग्धों की चेकिंग
अमेठी।दिनांक 27.05.2025 को पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से *थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कस्बा शाहगढ़ में* छात्राओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा, थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के विषय में तथा साइबर अपराध एवं उससे बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इसी क्रम में जनपद के थानों की एंटीरोमियो टीम द्वारा स्कूल/कॉलेज के खुलने व बंद होने के समय व महिला छात्रावास के पास एवं विभिन्न स्थानों पर मनचलो, शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया तथा संदिग्धों की चेकिंग की गयी ।