अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली नगर में नगर कोतवाल इंस्पेक्टर धीरज कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु, व्यापारी प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया।
बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि किसी भी कार्यक्रम में डीजे संचालन पूरी तरह शासन, प्रशासन और माननीय कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही होगा। आयोजकों को निर्धारित समय सीमा और अनुमति पत्र में दिए गए नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। यदि निर्धारित समय से अधिक कार्यक्रम चलता है तो आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी।
विशेष रूप से यह भी तय किया गया कि जिले के बाहर से आने वाले डीजे बिना पूर्व अनुमति शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। आयोजकों को पहले से ही संबंधित थाने या प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। साथ ही डीजे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। केवल पेनड्राइव में सुरक्षित धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गीत ही बजाए जाएंगे।
उत्तेजक, अश्लील और उन्मादी गानों पर सख्त पाबंदी रहेगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इन नियमों का पालन कराने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि त्योहार शांति और आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हो सकें।
इस मौके पर एसआई अनिल कुमार यादव, शिवानंद यादव,अरविंद जी, अशोक चौरसिया, वंदना अग्रहरि, यशवंत द्विवेदी, रजत पाण्डेय ,राम राज, जितेंद्र यादव, विनोद कुमार, जिला सुरक्षा संगठन के वार्ड अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अफ़्तार अहमद, वार्ड अध्यक्ष जावेद अहमद, अरबाब अहमद, अजहर अब्बास, सईद अहमद आदि खास तौर से मौजूद रहे।