Homeउत्तर प्रदेशप्रेमिका से मिलने गए युवक के दोस्त की हत्या, लड़की के पिता...

प्रेमिका से मिलने गए युवक के दोस्त की हत्या, लड़की के पिता ने चाकू से किया था हमला

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

सुलतानपुर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गोलपुर गांव में रविवार रात एक प्रेम प्रसंग खून-खराबे में बदल गया। प्रेमिका से मिलने गए युवक पर लड़की के पिता ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें युवक का दोस्त संजय निषाद (16) गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार, कुणाल नामक युवक अपने दो दोस्तों संजय और बाबू के साथ बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इस दौरान लड़की के पिता ने अचानक कुणाल पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव में आए संजय पर आरोपी ने ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुणाल भी घायल हो गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रात करीब एक बजे मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से पेंटर है। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। चार महीने पहले भी उसकी बड़ी बेटी की तबीयत संदिग्ध परिस्थितियों में बिगड़ गई थी, जिससे परिवार पहले से तनाव में था। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।कुणाल की तीन महीने बाद शादी होने वाली थी। इस घटना से गांव में तनाव और मातम का माहौल है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां