अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। किसान नेता राकेश टिकैत मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने सुल्तानपुर पहुंचे। कार्यक्रम के बाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा लागू किए गए SIR (स्थानीयता आधारित पहचान) का समर्थन किया और कहा कि “जो बाहर का होगा, उसे दिक्कत होगी, जो वहां का है, उसे कोई समस्या नहीं होगी।”टिकैत ने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को किसानों के लिए अब तक की “नंबर वन मुख्यमंत्री” बताया और कहा कि उन्होंने गन्ना किसानों के लिए बेहतरीन कार्य किया। साथ ही मौजूदा योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “बाबा भी किसानों के लिए बेहतर कार्य करके नंबर वन बन सकते हैं।”AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि “वह उन्हीं का आदमी है, ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।”प्रियंका गांधी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने पर टिकैत ने कहा कि “संसद में बहस हो रही है, सरकार को जवाब देना चाहिए कि इतनी बड़ी घटना पर क्या किया गया।”उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की चर्चा पर टिकैत ने तंज कसते हुए कहा, “जैसे नौकरी में छुट्टी ली जाती है, वैसे ही उनसे इस्तीफा लिया गया। रिटायरमेंट पर फेयरवेल और विदाई भाषण होता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।”किसानों की मांगों पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि “देश में MSP गारंटी कानून बनना चाहिए, बिजली का निजीकरण नहीं होना चाहिए और फसलों के दाम सुनिश्चित किए जाने चाहिए।”