Homeउत्तर प्रदेशऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने बच्चे को ढूंढा, एएसपी ने गोद...

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने बच्चे को ढूंढा, एएसपी ने गोद में उठाकर दी चॉकलेट

अफ़्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में पुलिसिंग का मानवीय चेहरा सामने आया है। बन्धुआकला थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक पांच वर्षीय बच्चे को चार घंटे में न सिर्फ बरामद किया बल्कि अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह बच्चे को गोद में उठाकर थाने पहुंचे और उसे चॉकलेट दिया। पुलिस ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक खोए हुए बच्चे को महज तीन घंटे में ढूंढ निकाला। बंधुआकला थाना क्षेत्र में 30 जून को सुबह 7:15 बजे भगवान बक्श सिंह ने अपने 5 वर्षीय नाती शिवांश सिंह के खो जाने की सूचना दी।थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे की तलाश की। शिवांश को दाऊदपुर पुल के पास से सकुशल बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बच्चे को गोद में उठाकर थाने लाए और उसे चॉकलेट दी। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान की यह सफलता रही। बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।बच्चे को ढूंढने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार ओझा, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार गुप्ता और कांस्टेबल राकेश पाल शामिल थे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां