अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर
शहर के ठठेरी बाजार स्थित गुलाब चंद्र ज्वेल्स एंड जेम्स में सोमवार को देश के प्रतिष्ठित ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के सैकड़ों व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कंपनी की ओर से रीजनल सेल्स मैनेजर कमल नारायण सिंह व एरिया मैनेजर संदीप बरनवाल ने बताया कि किसना देशभर में 1500 पलस पार्टनर और 80 पलस एक्सक्लूसिव शोरूम के साथ मौजूद है। किसना ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 100 फीसदी तक छूट, 90 फीसदी बायबैक और 95 फीसदी एक्सचेंज वैल्यू जैसी सुविधाएं दे रहा है। हरि कृष्णा ग्रुप के एमडी श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि “उत्तर प्रदेश हमारे लिए बड़ा बाजार है और ‘हर घर किसना’ विजन के तहत यह एक अहम कदम है।” किसना डायरेक्टर पराग शाह ने कहा कि शोरूम में स्थानीय संस्कृति और आधुनिक डिज़ाइन का सुंदर मेल देखने को मिलेगा।प्रोप्राइटर दिलीप बरनवाल ने इसे सुल्तानपुर के लिए गर्व का क्षण बताया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सीता शरण त्रिपाठी, डॉ.अरुण कुमार सिंह, सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी, कोषाध्यक्ष विनय बरनवाल बिन्नू, लाखी चंद्र कौशल, राजकुमार सोनी, विनोद लोहिया, प्रवेंद्र भालोठिया, प्रवीण कुमार अग्रवाल, हिमांशु मालवीय सहित सर्राफा व्यापारी संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे।