अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। जनपद में किसानों की समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित मांगपत्र सौंपा। किसानों ने बताया कि कई बार ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन ने अब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया है।प्रमुख मांगों में छुट्टा जानवरों से निजात, नहरों के टेल तक पानी की आपूर्ति, और भूमि पट्टों से संबंधित मुद्दे शामिल हैं। किसानों ने बताया कि कचनांवा, निगोलिया, त्रिलोकपुर सहित कई गांव छुट्टा पशुओं की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं, माइनर नहरों के अंतिम छोर तक पानी न पहुंच पाने के कारण धान की रोपाई व सिंचाई प्रभावित हो रही है।मांगपत्र में ग्राम सभा रतनपुर की गायत्री देवी को आवास भूमि का पट्टा देने, ग्राम समाज डोमनपुर के निवासियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, कोटवा ग्राम की जमीन को सुरक्षित करने और कांती देवी को उनके पट्टे की भूमि दिलाने की मांग भी शामिल रही।इसके अलावा, नकराही गांव की दलित बस्ती में आवागमन मार्ग बाधित होने और बरसात में जलभराव की समस्या को उठाते हुए, रास्ता खुलवाने व पक्का कराने की भी मांग की गई।संयुक्त किसान मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा