Homeउत्तर प्रदेशविद्युत समस्याओं को लेकर एसडीओ बल्दीराय हुए सख्त, त्वरित निस्तारण के निर्देश

विद्युत समस्याओं को लेकर एसडीओ बल्दीराय हुए सख्त, त्वरित निस्तारण के निर्देश

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

बल्दीराय क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी (एसडीओ) मार्तण्ड प्रताप सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।एसडीओ ने स्पष्ट किया कि बिजली आपूर्ति में व्यवधान, बिल संशोधन, ट्रांसफार्मर की खराबी और मीटर से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यालय स्तर पर ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे किसी भी उपभोक्ता को बार-बार चक्कर न काटने पड़ें।

मार्तण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि विभाग की जिम्मेदारी है कि समय पर गुणवत्तापूर्ण सेवा दी जाए और उपभोक्ता संतुष्ट रहें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।एसडीओ की सक्रियता से उपभोक्ताओं में राहत और संतोष का माहौल है। क्षेत्रीय जनता ने इस पहल का स्वागत किया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां