फुरसतगंज अमेठी।सामाजिक संगठन महापदमनंदवेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम.डब्ल्यू ओ) ने ब्लॉक के फुरसतगंजके गांव सरवन में एक बैठक करहरिशंकर सविता पुत्र स्वर्गीय गुरुशरन सविता को ब्लॉक बहादुरपुरका प्रभारी बनाया संगठन के जिलाअध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने मानोनयनपत्र सौंपते हुए प्रभारी हरिशंकरसविता को ब्लॉक में हर एकपरिवार तक पहुंच कर एक मजबूतसंगठन बनाने के लिए निर्देशितकिया। इस अवसर पर संगठनप्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा,जिला सचिव अमेठी दिनेश कुमारशर्मा, संगठन मंत्री शिवकुमारशर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संतोषशर्मा, योगेंद्र शर्मा, गंगा प्रसादसविता, बसंत यादव, रोहित शर्मा,सुनील शर्मा के साथ रायबरेलीजिला संरक्षक सतीश वर्मा आदिमौजूद रहे।
एम डब्लू ओ की हुई बैठक हरिशंकर सविता बने बहादुरपुर ब्लॉक प्रभारी
संबंधित खबरें