Homeउत्तर प्रदेशअमेठीहत्या का खुलासा, हत्या से संबन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या का खुलासा, हत्या से संबन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त गिरफ्तार

फर्स्ट एडिटर। अमेठी।विशाल अग्रहरि पुत्र हरिओमअग्रहरि निवासी ग्राम चौक बाजारवार्ड नं0 23 माधौपुर थानागौरीगंज जनपद अमेठी द्वारादिनांक 11.01.2025 को थानागौरीगंज पर लिखित प्रार्थनापत्रदिया गया कि वादी के पिताहरिओम अग्रहरि की किसी अज्ञातव्यक्ति द्वारा बरनाटीकर के पासगला रेतकर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर थाना गौरीगंजपर मु0अ0सं0 11/25 धारा103(1), 238 बी0एन0एस0 बनामअज्ञात पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा घटनाके शीघ्र अनावरण व अभियुक्तकी गिरफ्तारी हेतु टीमें गठितकर आवश्यक आदेश-निर्देश दियेगये थे। उक्त घटना के अनावरणके क्रम में 17.01.2025 को प्रभारीनिरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायणपाण्डेय मय हमराह व उ0नि0अनूप कुमार सिंह प्रभारीस्वाट/सर्विलांस टीम मय हमराहद्वारा मुखबिर की सूचना परप्रकाश में आये अभियुक्त अभिषेकसिंह उर्फ गोलू पुत्र संजीत मूलपता ग्राम डेवढ़ी थाना तरैया सारंग गला काटकर हत्या कर दियाजनपद छपरा बिहार राज्य हाल तथा चाकू व बांका मौरंग के ढेरपता सरैया अमेठी रोड करबा व में छिपाकर भाग गया था।

थाना गौरीगंज जनपद अमेठीको अमेठी रोड ओवर ब्रिज केपास से समय करीब 08:45 बजेसुबह गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ का विवरण:पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तअभिषेक सिंह उर्फ गोलू ने बतायाकि मेरा एक महिला से संबंच थाउसी महिला से हरिओम (मृतक)का भी संबंध था। इसी संबंध कोलेकर हरिओम मुझे बार-बारउल्टी-सीधी बातें बोलता वचिढ़ाता था जिससे मुझे हरिओमसे चिढ़ हो गयी थी। इसी बातसे परेशान होकर मैंने हरिओमको रास्ते से हटाने की सोचलिया था। दिनांक 10.01.2025को दिन में ही चाकू व गड़ासाखरीद कर रख लिया था।हरिओम को मैंने दिनभर शराबपिलाई व शाम को हरिओम कोसाथ लेकर ई-रिक्शा से रायबरेलीरोड बरना टीकर के पास सूनसानजगह पर उतर गया था। अधिकशराब पीने के कारण हरिओमनिढाल था, मैं उसे सड़क केकिनारे से हटाकर मौरंग के ढेरके बगल ले जाकर चाकू से

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां