रिपोर्ट दीपक यादव (डिजिटल)
शुकुल बाजार अमेठी। हनुमान भक्त जनों द्वारा ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शरबत वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।जहां सुबह से ही गायत्री नगर चौराहा पर भक्तों की भीड़ रही जो शाम तक चलती रही।वही कई स्थानों पर संकट कटे मिटे तो पीर जो सुमिरे हनुमत बलबीरा की जोरदार ध्वनि सुनाई दे रही थी। चारों ओर केवल हनुमान भक्त नजर आ रहे थे। राम नाम और जय बजरंग बली के जयघोष के साथ कस्बा भक्तिमय बना रहा।कस्बा के प्रमुख कार्यक्रम गायत्री नगर चौराहा पर आयोजित किया गया।जिसमें रामनाथ दुबे मुकुल शुक्ला सुनील कौशल हरकेश दीपक यादव शिवांशु दुबे सानू दुबे कल कोटेदार विधायक अभिषेक शुक्ला विशाल पाल कस्बे के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।