Homeउत्तर प्रदेशसुल्तानपुरचोरों ने बनाया मोबाइल की दुकान को निशाना,हजारों रुपए की चोरी

चोरों ने बनाया मोबाइल की दुकान को निशाना,हजारों रुपए की चोरी

सुरापुर सुल्तानपुर। सूरापुर में मुड़िला रोड पर चौक से सौ मीटर दूर गुरुवार की रात चोरों ने एक प्रतिष्ठान के पीछे से खिड़की के रास्ते घुस कर हजारों की नगदी के साथ सामान चोरी की तथा दो दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया। पीड़ित ने पुलिस चौकी पर दी तहरीर। पुलिस जांच में जुटी। कादीपुर थाना क्षेत्र कमरांवां निवासी रत्नेश विश्वकर्मा की मुड़िला रोड पर विश्वकर्मा मोबाइल इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। गुरुवार रात दुकान बंद कर घर चले गए सुबह करीब नौ बजे दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था।

उन्होंने देखा कि चोर पीछे की खिड़की के रास्ते से उतर कर नगदी सहित हजारों का सामान उठा ले गए थे। वहीं दूसरी तरफ इसी रोड पर टीपी नगरा निवासी भोला मिश्रा की हनुमत किराना स्टोर व मझगवां निवासी सुभाष मिश्रा आरसीएम की दुकान पर खिड़की के माध्यम से चोरी का प्रयास सूरापुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय ने सूचना सूरापुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सूरापुर चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा व घटना स्थल का निरीक्षण किया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां