एडिटर। एसओ थाना चांदा रविन्द्र सिंहतथा पुलिस बल के साथशुक्रवार को थाना क्षेत्र चांदा वकोईरीपुर कस्बे में पैदल गश्तकिया। पुलिस के पैदल गश्तफस्टसुल्तानपुर(ब्यूरो)।एसपी कुँवर अनुपम सिंह केनिर्देशन में लंभुआ केक्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम नेसे जहां असामाजिक तत्वों मेंहड़कंप की स्थिति रही,वहींआम नागरिकों ने पुलिस कीगश्त से सुरक्षा का एहसासकिया।
गश्त के दौरान पुलिसने कुछेक संदिग्ध लोगों सेपूछताछ कर तलाशी भी ली।सीओ ने लोगों को सुरक्षा काएहसास कराते हुए अमन वभाईचारा बनाए रखने कीअपील की। उन्होंने ने कहाकि अराजक तत्वों पर पुलिसकी पैनी नजर है। किसी नेअराजकता फैलाने की कोशिशकी तो उसके विरुद्ध सख्तकार्यवाही की जाएगी। गश्तमें काफी संख्या में महिला वपुरुष कांस्टेबल शामिल रहे।