Homeउत्तर प्रदेशसुल्तानपुरपीडीए परिवार बनाएगा अखिलेश यादव को सूबे का मुख्यमंत्री

पीडीए परिवार बनाएगा अखिलेश यादव को सूबे का मुख्यमंत्री

फर्स्ट एडिटर।सुल्तानपुर (ब्यूरो)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयप्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री सुनील सिंह”साजन” ने कहा कि पीडीएपरिवार मिलकर सपा सुप्रीमोको मुख्यमंत्री बनाए, तभी देशव प्रदेश के गरीब लोगो काभला होगा। पूर्व मंत्री ने कहाकि इसकी शुरुआत लोक सभाके चुनाव से हो चुकी है। सपाके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीडीए नारेके जरिए ऐसी ब्रेक लगाई कीउत्तर प्रदेश में भाजपा के चारोखाने चित हो गए। उन्होंने कहाकि पूरे भारत मे सपा एक ऐसीपार्टी बीते लोकसभा चुनाव मेंबन कर उभरी है कि उत्तरप्रदेश में नम्बर एक व हिदुस्तानकी तीसरी बड़ी पार्टी है। अबसपा की चाल कोई रोक नहीसकता। शुक्रवार को सदरविधानसभा क्षेत्र के रेवारी गांवमें पार्टी की मजबूती के लिएशहीद हुए रणविजय सिंह यादव’हीरो गांधी’ पुण्यतिथि परआयोजित श्रद्धांजलि सभा मेबतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्रीसुनील सिंह “साजन” शिरकतकिए थे। कार्यक्रम का आयोजनशहीद हीरो गांधी के अनुजरजनीश यादव ने किया था।

जिसमे सांसद रामभुआल भीशामिल हुए। वक्ताओं ने पुण्यतिथिपर हीरो गांधी के द्वारा किए गएसंघर्षों पर प्रकाश डाला। कहाकि जुल्म ज्यादती के खिलाफस्व. रणविजय सिंह ने विगुलफूंका था, शहीद हुए थे, उनकेसंघर्षो से प्रेरणा लेकर पार्टी कोमजबूत करने के लिए युवाओंको आगे आना पड़ेगा। राष्ट्रीयप्रवक्ता सुनील साजन ने गरीबोंमें कंबल भी वितरित किया।सांसद ने मंच से दी सफाईरणविजय सिंह हीरो कीपुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचेसांसद रामभुआल ने मंच सेसफाई देने का भी कार्य किया।कहा कि पूर्व सांसद मेनका गांधीने अभी उनका पीछा नही छोड़ाहै। चुनाव हारने के बाद भीहाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्टतक सांसदी लेने के लिए पीछेमेनका गांधी पड़ी है, इस लिएक्षेत्र में नही आ पा रहा हूँ,लेकिन दूरभाष के जरिए जनताकी समस्याओं को रात दिनसुनकर निपटाने का कार्य कररहा हूँ। अधिकारी यदिसमस्याओं के निस्तारण मेंहीलाहवाली करेंगे तो उनसे भीनिपट लिया जाएगा। मुख्यअतिथि सुनील साजन, सांसद, पूर्वविधायकगण,पदाधिकारीगणसमेत कार्यकर्ताओं ने हीरो गांधीके चित्र पर पुष्प अर्पित करश्रद्धांजलि दी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां